जय हिन्द न्यूज/जालंधर
यहां के पुराने ट्रेवल कारोबारी सुखचैन सिंह राही को सिटी पुलिस ने आज रेप केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। बस स्टैंड के निकट रंजीत नगर में स्थित R.S GLOBAL फर्म के संचालक राही के खिलाफ गढ़ा क्षेत्र के पीजी में रहती एक 24 साल की युवती ने विदेशी वीजा की सलाह देने के बहाने होटल pregi में बुलाकर बेसुध कर रेप करने का आरोप लगाया है।
जानकारी मिली है कि पीडि़ता ने पुलिस को एक सुसाइड नोट भी सौंपा जो उसने तत्काल कार्रवाई न करने पर मरने की धमकी देते हुए जारी किया था। बहरहाल, पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए तत्काल राही के खिलाफ केस दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना स्थल वाले होटल P. Reg का रिकार्ड भी कब्जे में ले लिया है और पीडि़ता का मैडीकल भी करवा लिया है।
पुलिस को दी शिकायत तथा सुसाइड नोट में पीडि़ता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली स्थित ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी। अगले दिन यानि 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। आफिस जाने पर उसकी मीटिंग राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जिसने उसके साथ बातचीत की और पीडि़ता का नंबर ले लिया। युवती ने उसके साथ सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क परमिट पर भेजने की बात कही और कहा कि उसका खर्च कम आएगा।
पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी सुखचैन सिंह राही के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए जिसके बाद आरोपी राही ने उसे होटल में बुलाया और वहां पर होटल में पहले लडक़ी की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने रैस्टोरैंट के बाद रूम में ले गया।
आगे कहा कि रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया।
नोट में यह भी लिखा है कि अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वोस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लडक़ी के साथ ऐसा न हो। नीचे लडक़ी ने अपने साइन किए हुए थे। पुलिस मामले में लीगल ओपिनियन ले रही है।